Data communication kya hai? डेटा संचार क्या है ?
वह प्रक्रिया जिसके द्वारा हम एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर पर डेटा , निर्देश तथा सूचनाएँ पहुँचाने का कार्य करते हैं।इस कार्य पर होने वाली प्रक्रिया के बारे में जानने का कोशिश करेंगे यानि आज के इस लेख पर हम Data Communication क्या है यानि डेटा संचार क्या है के बारे में समझने का कोशिश करेंगे साथ डेटा संचार के प्रकार के बारे में आसान शब्दों में जानने का कोशिश करेंगे।
डेटा संचार की परिभाषा Definition of Data Communication in Hindi.
डेटा संचार क्या है ? What is Data Communication in Hindi?
डिजिटल सिग्नल्स (Digital Signals)
एनालॉग सिग्नल्स (Analog Signals)
हाइब्रिड सिग्नल्स (Hybrid Signals)
डेटा संचार के प्रकार Types of Data Communication in Hindi.
- सिम्पलेक्स चैनल (Simplex Channel )
- अर्द्ध डुप्लेक्स चैनल (Half Duplex Channel )
- पूर्ण डुप्लेक्स चैनल (Full Duplex Channel)
इस चैनल में डेटा का संचार दोनों दिशाओं में होता होता है। दोनों चैनल लगातार डेटा का आदान -प्रदान का सकता है। मोबाइल फ़ोन पूर्ण डुप्लेक्स चैनल का सबसे अच्छा उदाहरण है।
संचार मीडिया (Communication Media)
Communication Media क्या है ? संचार मीडिया क्या होता है ?
- गाइडेड मीडिया या वायर्ड तकनीक (Guided Media or Wired Technology)
- ईथरनेट केबल या ट्विस्टेड पेयर केबल
- को-एक्सीयल केबल
- फाइबर ऑप्टिक केबल
- अनगाइडेड मीडिया या वायरलेस तकनीक (Unguided Media or Wireless Technology)
- रेडियोवेव ट्रांसमिशन
- इंफ्रारेड वेव ट्रांसमिशन
- माइक्रोवेव ट्रांसमिशन
- सेटेलाइट संचार
इस लेख में हमने डेटा संचार क्या है डेटा संचार के प्रकार के बारे में बताने के कोशिश की साथ की संचार मीडिया क्या है के बारे में संछिप्त में बताने का कोशिश की है हमे उम्मीद है ही इस लेख से Data Communication के बारे में जानकारी अच्छी लगी होगी। अगर ऐसे ही और जानकारी जानना चाहते हैं तो जरूर कमेंट बॉक्स पर बताएं। धन्यवाद !!